चंडीगढ़:कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन जारी है. इसी बीच बाबा रामदेव ने भी किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. रामदेव का कहना है कि कृषि कानूनों को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं. रामदेव ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि एमएसपी समाप्त करने का कोई कार्यक्रम है.
बाबा रामदेव ने कहा कि मंडियां भी समाप्त नहीं हो रही हैं. पहले दूसरी मंडियों में जाने के लिए हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मंडियों में कुछ दलाल बैठे हैं, जिन्हें परेशानी होगी कि हमारे इलाके का किसान बाहर क्यों जा रहा है.
'किसानों तक अपनी बात पहुंचाना मुश्किल है'
रामदेव ने कहा कि अगर दूसरे रास्ते खोले हैं तो विरोध किस बात का है. आने वाले 25 से 30 साल में एमएसपी समाप्त होगा ऐसा नहीं लगता. बंगाल समेत कई ऐसे राज्य जहां हैं जहां एमएसपी नहीं था वहां भी लागू हो रहा है. रामदेव ने कहा कि किसान तक अपनी बात पहुंचना मुश्किल है, क्योंकि किसान रोजाना टीवी और अखबार नहीं देखते.