चंडीगढ़: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को पूरा देश बड़ी धूमधाम से मना रहा है. नगर कीर्तन के जरिए लोगों को निस्वार्थ सेवा और त्याग करने का संदेश दिया जा रहा है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सेवा की बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन उसे अपने जीवन में उतार नहीं पाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए चंडीगढ़ के अनिल ठाकुर एक मिसाल हैं.
प्रकाश पर्व के दिन देंगे फ्री ऑटो सेवा
अनिल ठाकुर पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं और वो प्रकाश पर्व के दिन चंडीगढ़ आने वाले लोगों को मुफ्त में सेक्टर 17 से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा तक ले जाएंगे और फिर दोबारा सेक्टर 17 के बस स्टैंड पर भी छोड़ेंगे. बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा करने की मिसाल पेश करने देने वाले अनिल ठाकुर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
सेक्टर 17 से लोगों को छोड़ेंगे नाडा साहिब गुरुद्वारा
अनिल ठाकुर ने बताया की पंचकूला का नाडा साहिब गुरुद्वारा इस इलाके का सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है और गुरु नानक देव जी के 550 से प्रकाश उत्सव पर बड़ी संख्या में लोग चंडीगढ़ से गुरुद्वारे आते हैं. वो इस दिन सेक्टर 17 बस स्टैंड से पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारे तक लोगों को फ्री में लेकर जाएंगे.