हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: बरात निकलने से पहले हमलावरों ने लाठी-ड़ंडों से कर दिया घर पर हमला

सतबीर सिंह ने बताया कि रविवार को उसके बेटे मंजीत की शादी थी और वह बारात लेकर जाने के लिए तैयारियों में जुटे थे. बारात ले जाने से पहले ही सुबह करीब नौ बजे हमलावरों ने उनके घर पर हमला कर दिया. उनके घर के गेट पर उत्पात मचाते रहे. पत्थर-ईंट और डंडे गेट पर बरसाते रहे.

attackers-attacked-the-house-with-sticks-and-bricks-before-the-barat-came-out-in-kharkhauda
VIDEO: बरात निकलने से पहले हमलावरों ने लाठी-ड़ंडों से कर दिया घर पर हमला

By

Published : Mar 16, 2021, 11:41 AM IST

सोनीपत:खरखौदा शहर के वार्ड-6 में सब्जी मंडी के पास करीब एक दर्जन हमलावरों ने शादी वाले घर पर बारात जाने से पहले ही जमकर उत्पात मचाया. हाथों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से लेस हमलावरों ने घर में आते ही तोडफोड़ मचा दी. गेट को क्षतिगस्त करने के साथ ही बारात में जाने के लिए आए रिश्तेदारों की दो कार भी क्षतिग्रस्त कर डाली. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों का दुल्हे के साथ एक दिन पहले पैसों के लेन-देन के चलते झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश में ये हमला किया गया है. वहीं ये हमलावर शादी नहीं होने देने की धमकी देकर गए हैं.

ये भी पढ़ेंःदरिंदगी का शिकार हो रही महिलाएं, पानीपत में दो घंटों में सामने आए 4 रेप केस

शादी नहीं होने देने की दी धमकी

सोनीपत के गांव गोपालपुर के रहने वाले सतबीर सिंह ने बताया कि रविवार को उसके बेटे मंजीत की शादी थी और वह बारात लेकर जाने के लिए तैयारियों में जुटे थे. बारात ले जाने से पहले ही सुबह करीब नौ बजे वार्ड-5 का सचिन और उसका दोस्त दीपक अपने 10-12 साथियों को लेकर उनके घर के बाहर आ गया.

बरात निकलने से पहले हमलावरों ने लाठी-ड़ंडों से कर दिया घर पर हमला, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ेंः पलवल:अपहरण कर युवती से रेप मामले में आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड

हमलावर उनके घर के गेट पर उत्पात मचाते रहे. पत्थर-ईंट और डंडे गेट पर बरसाते रहे. इस दौरान हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी दो कारों के शीशे तोड़ दिए और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही गली में तारों को भी तोड़ दिया. उत्पात मचाने के बाद लोगों की भीड़ जुटने के चलते हमलावर शादी नहीं होने देने और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. सतबीर के बयान पर पुलिस ने दीपक, सचिन और 10-12 के अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद शादी वाले परिवार के सदस्य व रिश्तेदार दहशत में हैं. हमले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःपलवल पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details