बहरोड़ (अलवर).कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली और बानसूर में किसान रैली का आयोजन किया गया था. हरसोली से बानसूर जाते समय किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद टिकैत के समर्थकों ने धरना दे दिया और घटना का विरोध जताया.
ये भी पढ़ें:किसानों को फसल की डायरेक्ट पेमेंट करेगी सरकार, टिकैत बोले- ये आढ़तियों को भी मारेंगे और दुकानदारों को भी
बता दें, किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामला को शांत करवाने में जुट गए.
राजस्थान में राकेश टिकैत के काफिले पर हुआ हमला, टिकैत ने BJP पर लगाए हमला कराने के आरोप जानकारी के अनुसार राकेश टिकैत अलवर के बानसूर में किसान रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. जिसके बाद ततारपुर चौराहे पर पहुंचने पर सैकड़ों युवाओं ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताने लगे.
ये भी पढ़ें:झज्जर: राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन को मजबूत करने की अपील, बोले- ट्रेनों के चलने से होगा फायदा
वहीं, घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा बानसूर रोड पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किए गए. लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.'