हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी एक्ट्रेस माही चौधरी पर मेरठ में जानलेवा हमला, पति पर केस दर्ज - haryanvi actress mahi chaudhary

हरियाणवी एक्ट्रेस माही चौधरी पर जानलेवा हमले आरोप में मेरठ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. माही ने अपने पति पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

attack on haryanvi actress mahi chaudhary in meerut
हरियाणवी एक्ट्रेस माही चौधरी

By

Published : Jun 27, 2020, 10:09 PM IST

मेरठ/चंडीगढ़:हरियाणवी फिल्मों और एल्बम में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी माही चौधरी पर मेरठ में जानलेवा हमला हुआ है. माही चौधरी ने खुद अपने पति से विवाद होने की बात कही. साथ ही उन्होंने अपने पति पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है. वहीं पति-पत्नी के इस विवाद के बीच माही चौधरी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो खुद रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही हैं.

दरअसल मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में माही चौधरी उर्फ शिल्पी अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ रहती हैं. बताया जाता है कि माही चौधरी ने हरियाणवी एल्बम और फिल्मों में काम किया है. कई साल की लिव इन रिलेशन के बाद 2 मार्च को शादी हुई. माही के पति मनीष कसाना नोएडा में रहते हैं. माही चौधरी का आरोप है कि कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात गुंडे आए रात में उन्होंने जबरन गेट खुलवाया और माही चौधरी को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया.

हरियाणवी एक्ट्रेस माही चौधरी पर मेरठ में हमला, पति पर केस दर्ज

दोनों के बीच खींचतान हुई और बाद में गुंडे खुद ही फरार हो गए. जब माही पर हमला हुआ उस वक्त घर के सीसीटीवी कैमरे बंद थे. जिसको लेकर वो पहले ही कई बार अपने पति से बात कर चुकी थी. माही चौधरी का आरोप है कि पति मनीष कसाना उन पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हैं. जिसके चलते उन्होंने माही चौधरी को पत्नी मानने से इंकार कर दिया और दोनों अब अलग रहते हैं.

ये भी पढ़ें:-सोनीपत शराब घोटाला: 'हरियाणा सरकार सिर्फ लीपापोती कर दोषियों को बचा रही है'

उन्होंने आरोप लगाया कि अब पति छुटकारा पाने के लिए उन्हें मरवाना भी चाहते हैं. फिलहाल मेरठ के थाना नौचंदी पुलिस ने एक्ट्रेस की गुहार पर पति और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details