चंडीगढ़: महंगाई की सबसे बड़ी मार एटीएम से बार-बार पैसे निकालने वालों को पड़ेगी. 1 अगस्त से बैंक से अगर आप एटीएम से तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. अगर आपका ट्रांजैक्शन फेल भी हो जाता है तो बैंक चार्ज वसूलेगा. वहीं आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ग्राहकों को 1 अगस्त से 25 पन्नों की चेक बुक तो फ्री मिलेगी, लेकिन इसके बाद प्रति 10 पेज 20 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
1 अगस्त बैंक के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. कल से एटीएम से धन निकासी (ATM cash withdrawal) महंगी हो जाएगी, क्योंकि एटीएम के जरिये एक बैंक से दूसरे बैंक के बीच वित्तीय लेनदेन पर लगने वाली इंटरचेंज फीस को आरबीआई ने 15 से बढ़ाकर 17 रुपये दिया है. गैर वित्तीय लेनदेन के लिए भी फीस बढ़ाकर 5 से 6 रुपये कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-1 अगस्त से बदल जाएंगे ये सारे नियम, महंगाई तोड़ देगी रिकॉर्ड!
इंटरचेंज फीस किसी बैंक खाताधारक द्वारा उसे मिले एटीएम कार्ड (ATM card) दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त लगती है. बता दें कि RBI ने करीब 9 साल के बाद ATM ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बदलाव को अनुमति दी है. RBI ने अगस्त 2012 में ATM ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किया था.
RBI से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहकों के लिए ATM को 5 बार मुफ्त में इस्तेमाल की सुविधा जारी रहेगी. हालांकि इस लिमिट के बाद Non-Financial ट्रांजैक्शन के लिए 6 रुपये चार्ज देना होगा. अभी तक Non-Financial ट्रांजैक्शन के लिए 5 रुपये चार्ज देना होता था. इसके अलावा Financial ट्रांजैक्शन के लिए लगने वाले शुल्क को 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में लगा देश का पहला ऐसा एटीएम, जिससे पैसा नहीं अनाज निकलेगा, जानिए कैसे करेगा काम
इसके अलावा अगस्त महीने से साप्ताहिक अवकाश या सरकारी छुट्टियों के दिन वेतन या पेंशन न आनी की समस्या भी नहीं रहेगी. यानी अगर 30, 31 तारीख को अगर शनिवार-रविवार या फिर कोई घोषित अवकाश पड़ता है तो भी सैलरी, पेंशन खाते में आएगी.
वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने भी डोरस्टेप डिलिवरी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के लिए शुल्क बढ़ा दिया है. पोस्ट पेमेंट्स बैंक अब हर बार इन सेवाओं के लिए 20 रुपये फीस (जीएसटी अतिरिक्त) लेगा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) ने भी घरेलू बचत खाताधारकों के लिए एटीएम लेनदेन का शुल्क और चेक बुक चार्ज बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. बैंक डिपॉजिट और निकासी दोनों के लिए ही शुल्क में बदलाव किया गया है. अब सिर्फ चार बार ही मुफ्त लेनदेन एटीएम से हो सकेगा. चार बार से ज्यादा नकद निकासी पर 150 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-परिजन अपने चहेतों की टेंशन ना लें, कोरोना अस्पताल से 24 घंटे मरीज को देख सकेंगे लाइव