चंडीगढ़: शहर के कॉलेजों में प्रोफेसर की कमी के चलते हरियाणा के सचिव से चंडीगढ़ प्रशासन ने 39 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं. ये आवेदन पत्र अलग-अलग विषयों को लेकर मांगे गए हैं. बता दें कि चंडीगढ़ के कॉलेज में 2013 से असिस्टेंट प्रोफेसर की कोई भर्ती नहीं हुई है. इसके अलावा तेजी से रिटायर्ड प्रोफेसर की गिनती बढ़ती जा रही है. जिससे कॉलेज में प्रोफेसर की सीट खाली हो रही हैं.
नियमों के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी में 10% डेपुटेशन पर आने वाले प्रोफेसर की भर्ती की जाती है. इस डेपुटेशन में 60 और 40 के अनुपात के साथ पंजाब और हरियाणा के प्रोफेसर को रखा जाता है. 10% में 40% के हिस्से के मुताबिक हरियाणा सरकार से 3 महीने पहले नए प्रोफेसर की मांग की गयी थी. लेकिन हर महीने होने वाली रिटायर्डमेंट के चलते ये मांग बढ़ती जा रही है. जल्द ही कॉलेज में अंतिम परीक्षाएं करवाई जानी है. जिसके लिए उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत है.