हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा स्पीकर का 15 विधायकों को नोटिस, एमएलए हॉस्टल में कमरों के बकाया किराये से करवाया अवगत - Assembly Speaker gayanchand gupta

हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक के पास एमएलए हॉस्टल के पांच कमरे काफी समय से थे, जिनका बकाया करीब 2 लाख 70 हजार रुपये है.

Assembly Speaker's notice to 15 MLAs
Assembly Speaker's notice to 15 MLAs

By

Published : Feb 4, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 8:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के एमएलए हॉस्टल में कमरों के बकाए को लेकर हरियाणा विधानसभा स्पीकर की तरफ से हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक समेत 15 विधायकों को नोटिस भेजकर उनकी अदायगी के बारे में अवगत करवाया है. विधानसभा स्पीकर की तरफ से ये पहल की गई है.

विधानसभा स्पीकर ने 15 विधायकों को नोटिस भेजा

इसी के साथ एमएलए हॉस्टल में कुछ नए आदेश भी दिए हैं. हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक के पास एमएलए हॉस्टल के पांच कमरे काफी समय से थे, जिनका बकाया करीब 2 लाख 70 हजार रुपये है. जिसकी अदायगी को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने उन्हें खत लिखा है साथ ही 15 अन्य विधायकों को उनकी अदायगी के बारे में याद करवाया गया है.

विधानसभा स्पीकर का 15 विधायकों को नोटिस, वीडियो पर क्लिक कर जानें पूरा मामला

राज्य मंत्री अनूप धानक पर 2 लाख 70 हजार रुपये बकाया

वहीं विधानसभा स्पीकर की तरफ से ये भी आदेश जारी किए गए हैं कि विधायकों या सांसदों की तरफ से कमरे लिए जाने पर उनके करीबियों से उनसे आईडी कार्ड जरूर लिए जाएं. वहीं अब बाकायदा एमएलए हॉस्टल में रेट कार्ड भी लगाया गया है जिसमें रूम के रेंट के बारे में जानकारी दी गई है.

दरअसल एमएलए हॉस्टल में बेहद कम दरों पर विधायकों और सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों, टूर पर आने वाले अधिकारियों या विधायकों के परिवार के लोगो या रिश्तेदारों के लिए बेहद कम दाम रखे गए है. हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि जिन विधायकों का बकाया है उन्हें उसके लिए लिखा गया है.

जानें कितना होता है एमएलए हॉस्टल का किराया

हालांकि राज्य मंत्री अनूप धानक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें विधानसभा की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है. बता दें कि चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा के एमएलए हॉस्टल में बेहद सस्ती दरों पर कमरे उपलब्ध रहते हैं. मौजूदा या पूर्व विधायकों और सांसदों के लिए जो दाम तय किए गए हैं उसके अनुसार विधायकों और सांसदों के लिए 1 दिन का किराया महज 50 रुपये है. दूसरा कमरा लेने पर उसका किराया 200 रुपये चुकाना होता है.

पूर्व विधायकों या सांसदों के लिए ये है शर्त

पूर्व विधायकों या सांसदों के लिए 200 रुपये और दूसरा कमरा लेने पर उसके लिए 500 रुपये चुकाने होते हैं. इसमें दूसरे राज्यों के सांसदों और विधायकों, फ्रीडम फाइटर्स के लिए भी ₹50 एक दिन का किराया है. जबकि दूसरा कमरा लेने पर उसके 500 रुपये चुकाने होते हैं. जिन विधायकों के पास चंडीगढ़ में फ्लैट है, जिन मंत्रियों के पास कोठी है, उनके लिए 1 दिन का किराया ₹200 है. जबकि दूसरा कमरा लेने पर उसके लिए 500 रुपये चुकाने होते हैं.

वहीं गजेटेड अधिकारियों के लिए 300 रुपये 1 दिन का शुल्क है, दूसरा कमरा लेने पर उसके लिए 500 रुपये चुकाने होते हैं. विधायक के परिवार के लोगों के रुकने पर 200 रुपये चुकाने होते हैं. वहीं विधायकों और सांसदों के अपने रिश्तेदारों या दोस्तों के लिए 1 दिन का किराया 600 रुपये है, जबकि दूसरा कमरा लेने पर उसके लिए हजार रुपए चुकाने होते हैं.

फिलहाल इन दामों की बात की जाए तो चंडीगढ़ शहर से इस शहर में अच्छे होटलों के कमरों के किराए के मुकाबले एमएलए हॉस्टल का किराया बेहद कम और मामूली कहा जा सकता है. यही कारण है कि एमएलए होस्टल में कमरों के लिए चहल-पहल रहती है.

6

ये भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं सीएम मनोहर लाल की मुश्किलें, करनाल से निर्वाचन को HC में मिली चुनौती

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा स्पीकर की तरफ से पहली बार इस तरह की पहल की गई है. जिसके तहत मंत्री या विधायकों को एमएलए हॉस्टल में उनके कमरों के बकाया के लिए उन्हें याद करवाया गया है. हालांकि देखना ये होगा कि विधानसभा की तरफ से लिखने के बाद अदायगी कितनी जल्द हो पाती है.

Last Updated : Feb 4, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details