चंडीगढ़: चीन के हांगझोउ में एशियन पैरा गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. शनिवार सुबह तक भारतीय खिलाड़ियों ने 28 गोल्ड समेत 100 से ज्यादा पदक जीत लिए हैं. वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल्स की बरसात करते हुए 27 अक्टूबर तक 32 मेडल देश की झोली में डाले हैं.
जींद के रमन ने जीता गोल्ड:बता दें कि एशियन पैरा गेम्स में देश के 303 एथलीट शामिल हैं. हरियाणा के खिलाड़ी देश की झोली में अब तक 32 मेडल डाल चुके हैं. शुक्रवार को भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड समेत 4 मेडल जीते. जींद के रहने वाले रमन शर्मा ने 4:20:80 मिनट में 1500 मीटर की रेस पूरी कर रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X)पर रमन शर्मा को मेडल के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि "एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर टी-38 स्पर्धा में उल्लेखनीय जीत के लिए रमन शर्मा को बधाई. उनके अटूट संकल्प और गति ने यह बड़ी सफलता अर्जित की है. आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं"
करनाल के नितेश ने जीता गोल्ड : इनके अलावा करनाल के नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड जीता है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X)पर नितेश को बधाई दी और लिखा कि " नितेश को बैडमिंटन - पुरुष युगल SL3-SL4 में उनकी शानदार स्वर्ण जीत के लिए बधाई. उनके टीम वर्क और प्रतिभा ने आगामी एथलीटों के लिए एक शानदार उदाहरण स्थापित किया है। भारत को उन पर गर्व है."
मनु ने जीता कांस्य :वहीं प्रदेश की मनु ने शॉटपुट में कांस्य जीता है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X)पर मनु को बधाई दी और लिखा कि "एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों के शॉट पुट - F37 में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु को बधाई. उनके उल्लेखनीय ताकत और कौशल ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है. उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं"