हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में मेडल जीतने पर CU में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, ओलंपिक में गोल्ड जीतना है अगला टारगेट - खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का स्वागत भव्य तरीके से किया जा रहा है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से 22 खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में प्रदर्शन किया. जिस में से चंडीगढ़ के 10 खिलाड़ियों ने अलग-अलग गेम्स में मेडल जीते हैं. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया है.

Warm welcome to medal winning
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 13, 2023, 10:37 PM IST

एशियन गेम्स में मेडल जीतने पर CU में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

चंडीगढ़:हाल ही में चीन में आयोजित एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 100 मेडल देश को दिलाए हैं. एशियाई खेलों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी सबसे ज्यादा 22 एथलीट भेजने वाली एकमात्र यूनिवर्सिटी रही. सीयू के 22 खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इन धाकड़ खिलाड़ियों का वापस लौटने पर यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम संधू ने गर्मजोशी से स्वागत किया. चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुए कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. 15 दिवसीय एशियाई खेलों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 22 प्रतिभागियों में से 10 ने पदक जीते हैं.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, बोले- अगली बार और बेहतर प्रदर्शन करेंगे भारतीय खिलाड़ी

ईटीवी भारत ने इस मौके पर भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत से खास बातचीत की. पवन ने कहा कि यह उनकी बहुत बड़ी अचीवमेंट है. गोल्ड मेडल वापस देश में आया है. उन्होंने कहा कि कबड्डी भारत का खेल है और गोल्ड मेडल भारत के पास ही रहना चाहिए. देशवासियों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. यह गोल्ड मेडल देशवासियों को समर्पित है. पवन का कहना है कि उनका पारिवारिक बैकग्राउंड किसान के परिवार से है. परिवार ने मुझे हमेशा डाइट के मामले में पूरी तरह से सपोर्ट किया है.

हॉकी टीम के खिलाड़ी संजय हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं. संजय का कहना है कि एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है. जो हमने सोचा था हमने वह अचीव किया. इसकी हमें बहुत खुशी है. संजय का कहना है कि परिवार ने हमेशा मुझे हॉकी खेलने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है. जिस भी चीज की मुझे जरूरत रही परिवार से हमेशा वह मिली है. आने वाले दिनों में अब ओलंपिक की तैयारी करेंगे. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना उनका टारगेट है.

हॉकी खिलाड़ी संजय और कबड्डी खिलाड़ी पवन ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सतनाम संधू से भी बातचीत की. सतनाम संधू यूनिवर्सिटी के छात्रों की उपलब्धि को लेकर प्रसन्न है. सतनाम संधू का कहना है कि एशियाई खेलों में यूनिवर्सिटी के 22 छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से 10 छात्र मेडल जीतने में कामयाब हुए हैं. उनका कहना है कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि इस बार हमने मेडल के मामले में शतक को पार किया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, लेकिन खास तौर पर खेल में अब देश जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है, वह सभी के लिए हर्ष का विषय है. इसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का अहम योगदान भविष्य में रहेगा.

बता दें कि इस एशियाई खेलों में दस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पदक जीते हैं. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से संजय राणा ने हॉकी, अर्शदीप सिंह ने क्रिकेट में गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि तीरंदाजी रिकर्व में भजन कौर ने कांस्य (पुरुष कबड्डी में इनामदार असलम मुस्तफा, विशाल भारद्वाज, पवन कुमार और नितेश कुमार ने गोल्ड, (महिला कबड्डी) में सुषमा शर्मा और निधि शर्मा ने गोल्ड मेडल तथा किरण गोदारा ने (कुश्ती) में कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें:Asian Games 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाले ये हैं 28 भारतीय एथलीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details