हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: हरियाणा की पूजा रानी ने जीता गोल्ड, उजबेकिस्तान की मवलूदा को हराया - बॉक्सर पूजा रानी स्वर्ण एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप

छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम को अपना प्रेरणा स्रोत्र मानने वाली भारत की निडर युवा मुक्केबाज लालबुतसाही को दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार मिली और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप
हरियाणा की पूजा रानी ने जीता गोल्ड

By

Published : May 30, 2021, 10:52 PM IST

Updated : May 31, 2021, 6:30 AM IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा की पूजा रानी (pooja rani) ने देश का मान बढ़ाते हुए एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 (asian boxing championship) का पहला स्वर्ण जीत लिया है. पूजा का सामना उजबेकिस्तान की मवलूदा से हुआ था.

इससे पहले छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम को अपना प्रेरणा स्रोत्र मानने वाली भारत की निडर युवा मुक्केबाज लालबुतसाही को दुबई में जारी 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार मिली और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

हरियाणा की पूजा रानी ने जीता गोल्ड

ये भी पढ़िए:हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एशियन चैंपिशनशिप में जीता कांस्य पदक, किसानों को किया समर्पित

पहली बार एशियाई चैम्पियनशिप में खेल रहीं लालबुतसाही का 64 किग्रा के फाइनल में सामना कजाकिस्तान की मिलाना साफरोनोवा से हुआ. पुलिस में काम करने वाली और 2019 विश्व पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीतन वाली लालबुतसाही अनुभवी साफरोनोवा से बिल्कुल नहीं डरीं और जमकर मुक्के बरसाए लेकिन 2-3 से यह मुकाबला हार गईं.

पूजा बोहरा के कोच.

ये भी पढ़िए:Asian Boxing Championship Dubai: हरियाणा की बॉक्सर पूजा बोहरा 30 मई को उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी से फाइनल में भिडेंगी

रिकॉर्ड बनाने से चूकी मैरी कॉम

भारत को दिन का दूसरा रजत मिला क्योंकि इससे पहले, मैरी कॉम अपने रिकार्ड छठे स्वर्ण से चूक गईं. मैरी कॉम को 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन नाजि़म काजैबे ने 3-2 से हराया. इस हार के साथ ही एशियाई चैम्पियनशिप में मैरी कॉम का रिकार्ड छह स्वर्ण पदक जीतने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सका है. मैरी कॉम ने एशियाई चैम्पियनशिप में सातवीं बार हिस्सा लेते हुए दूसरी बार रजत पदक जीता है.

Last Updated : May 31, 2021, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details