चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में बन रही एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के उद्घाटन का न्योता (CM Manohar Lal invites PM Modi inaugurate Safari) दिया. प्रधानमंत्री ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है. जल्द ही इस पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी.
बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में 10000 एकड़ में जंगल सफारी बनाने की हरियाणा सरकार की योजना है जिसमें करीब 6000 एकड़ जमीन गुरुग्राम और 4000 एकड़ जमीन नूंह जिले की होगी। यह एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी होगी. सफारी के अंदर जानवरों के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम को प्रदेश में चल रही तमाम परियोजनाओं के बारे में जानकारी भी दी.