हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया जंगल सफारी के उद्घाटन का न्योता - CM Manohar Lal invites PM Modi inaugurate Safari

हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में बन रही एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के उद्घाटन तैयारियां (Asia biggest jungle safari in Haryana) तेज हो गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और जंगल सफारी के उद्घाटन का न्योता भी दिया.

CM Manohar Lal invites PM Modi inaugurate Safari
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता

By

Published : Dec 24, 2022, 10:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में बन रही एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी के उद्घाटन का न्योता (CM Manohar Lal invites PM Modi inaugurate Safari) दिया. प्रधानमंत्री ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया है. जल्द ही इस पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी.

बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले में 10000 एकड़ में जंगल सफारी बनाने की हरियाणा सरकार की योजना है जिसमें करीब 6000 एकड़ जमीन गुरुग्राम और 4000 एकड़ जमीन नूंह जिले की होगी। यह एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी होगी. सफारी के अंदर जानवरों के लिए अलग-अलग जोन बनाए जाएंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम को प्रदेश में चल रही तमाम परियोजनाओं के बारे में जानकारी भी दी.

इसके साथ ही सूरजकुंड में होने वाले मेले को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. जी-20 के सदस्यों को भी (आधिकारिक रूप से भले ही उनके प्रोग्राम में शामिल ना हो) सूरजकुंड मेले में बुलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश की तमाम परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री ने विस्तार से बात हुई है और कई योजनाओं की तारीफ की.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कमल हासन बोले- भारतीय होने का फर्ज निभाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार पहचान पत्र योजना की भी तारीफ की है. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा का हरियाणा में कोई असर नहीं. यह लोग अपने लोगों को जोड़ लें वही काफी है. कांग्रेस से भारत जोड़ो यात्रा में कोविड-19 नियमों का पालन करने की बात बिल्कुल सही है. सरकारों का काम होता है कि किसी भी स्वास्थ्य संबंधित अलर्ट का पालन कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details