हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोदी मंत्रिमंडल में हरियाणा की अनदेखी पर अशोक तंवर का तंज, बीजेपी से मांगा जवाब - अशोक तंवर मंहगाई बीजेपी निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल हुए विस्तार पर अशोक तंवर ने निशाना साधा है. तंवर ने कहा कि हरियाणा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में कटौती दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ये बताए कि मंत्रिमंडल में हरियाणा को क्यों कमजोर किया गया है.

Ashok Tanwar statement modi cabinet expansion
मोदी मंत्रिमंडल में हरियाणा की अनदेखी पर अशोक तंवर का तंज, बीजेपी से मांगा जवाब

By

Published : Jul 8, 2021, 9:29 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल (Modi cabinet expansion) में हुए विस्तार पर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok tanwar) ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. तंवर ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान सबसे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हरियाणा की अनदेखी पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में कटौती दुर्भाग्यपूर्ण है. तंवर ने कहा कि हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल न कर बहुत गलत किया.

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौधरी बिरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह बहुत पढ़े लिखे व्यक्ति है और सबको उम्मीद थी की उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तंवर ने कहा कि चौधरी बिरेंद्र सिंह के साथ कांग्रेस के समय में भी यही हुआ था और बीजेपी के समय में भी यही हुआ है. इसके बाद उन्होंने कहा कि रतनलाल कटारिया को हटाकर सोचा था कि सुनीता दुग्गल को शामिल किया जाएगा, लेकिन ऐसा भी नहीं हो पाया. अशोक तंवर ने कहा कि बीजेपी ये बताए कि मंत्रिमंडल में हरियाणा को क्यों कमजोर किया गया है.

ये भी पढ़ें:Modi Cabinet Expansion पर सुरजेवाला का तंज,'समस्या इंजन में है और आप डिब्बे बदल रहे हैं'

वहीं मंत्रिमंडल में हुए विस्तार पर बोलने के बाद तंवर ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जहां हर वर्ग बीजेपी से परेशान हैं तो वहीं महंगाई को लेकर विपक्ष भी कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो लोग पूर्व सरकार के वक्त अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते थे, वो अब पूरे नग्न हो जाए क्योंकि उनकी सरकार में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details