चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम भी है, लेकिन अब देखना होगा कि क्या अशोक तंवर कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. क्योंकि अशोक तंवर ने चुनाव की सारी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है.
हरियाणा कांग्रेस में फूट
बता दें हरियाणा कांग्रेस में काफी लंबे समय से फूट देखने को मिलती रही है. शायद यही कारण है कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की पहचान गुट के रूप में होती रही है. इस चुनाव में भी कांग्रेस में काफी फूट देखने को मिल रही है. इस बार चुनाव में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का पत्ता काट दिया है.
हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप
टिकट कट जाने से नाराज अशोक तंवर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ 2 अक्टूबर को दिल्ली में सोनिया गांधी आवास पर धरना दिया था और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था. तंवर का कहना था कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोहना सीट की कांग्रेस के टिकट को 5 करोड़ रुपए में है. साथ ही तंवर ने आरोप भी लगाए थे कि हुड्डा चुनाव के जरिए अपने बेटे को सीएलपी प्रोजेक्ट करना चाहते हैं.
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट ये भी पढ़ें:-दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे अशोक तंवर, बोले- 5 करोड़ में बिकी सोहना सीट
तंवर का कमेटियों से इस्तीफा
वहीं तंवर ने तीन अक्टूबर को दिल्ली में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस की सारी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है. टिकट आवंटन पर सवाल उठाते हुए तंवर ने कहा कि टिकट वितरण में सही प्रक्रिया नहीं अपनाई गई. टिकट देते वक्त किसी भी क्राइटेरिया का ध्यान तक नहीं रखा गया. उन लोगों को भी टिकट दे दिए गए, जो कई-कई बार हार चुके हैं. टिकट वितरण में असली कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है.