हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हार का जिम्मेदार ठहराए जाने पर भड़के तंवर, कहा-मुझे गोली मार दो - दिल्ली में बैठक

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से कांग्रेस की फूट सामने आने लगी है. दिल्ली में हुई बैठक में हुड्डा गुट द्वारा तंवर को हार का जिम्मेदार ठहराया जाने पर तंवर नाराज हो गए.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 7, 2019, 2:50 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद हरियाणा कांग्रेस में दरार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली में हुई समन्वय समिति की बैठक में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर नाराज हो गए. प्रदेश में हार का जिम्मेदार ठहराए जाने पर तंवर ने कहा कि 'अगर आप मुझे खत्म करना चाहते हैं तो गोली मार दो'.

दरअसल दिल्ली में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस समिति की बैठक बुलाई थी. बताया जा रहा है कि हुड्डा के खेमे के नेताओं ने हरियाणा में हार के लिए तंवर पर निशाना साधा था. इस पर बैठक के दौरान ही हंगामा हो गया.

इस बैठक में 17 विधायकों ने भाग लिया था. ऐसा भी बताया जा रहा है कि विधायक कुलदीप शर्मा ने करनाल लोकसभा सीट पर खराब प्रदर्शन के लिए तंवर को ही जिम्मेदार ठहराया. जिस पर शर्मा और तंवर के बीच बहस शुरू हो गई.

इस पर तंवर ने करनाल मे आयोजित राज्य इकाई की बैठक में उनको न बुलाने का आरोप भी लगाया. तंवर ने बताया कि कुलदीप शर्मा ने उनका फोन भी नहीं उठाया था. इस विवाद के बीच हुड्डा समर्थकों ने राज्य इकाई के नेतृत्व को बदलने की मांग की.

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के देखते हुए आजाद ने सभी से एकजुट रहने की अपील की. साथ आजाज ने नेतृत्व को लेकर कहा कि इस पर कोई फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में तंवर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details