हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'

राजस्थान में हो रहे सियासी घमासान को लेकर ईटीवी भारत ने हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अशोक तंवर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर सियासी वार किए. तंवर ने कहा कि पहले कांग्रेस साफ छवि के लोगों से मजदूरी करवाती है और बाद में सत्ता आने पर उन्हें पार्टी से बाहर कर देती है.

ashok tanwar on rajasthan political crisis
'पहले मजदूरी कराती हैं कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'

By

Published : Jul 16, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 8:48 PM IST

चंडीगढ़/ हैदराबाद: राजस्थान में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ रहा है. जिसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. बगावती तेवर दिखाने पर राजस्थान कांग्रेस ने सचिन पायलट को ना सिर्फ डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया है बल्कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है. राजस्थान कांग्रेस में जिस तरह से अशोक गहलोत और सचिन पायलट आमने-सामने हैं. एक वक्त था जब हरियाणा कांग्रेस में भी भूपेंद्र हुड्डा और अशोक तंवर गुट आमने सामने थे.

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. बाद में अशोक तंवर ने कांग्रेस हाईकमान के फैसलों से नाराज होकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया था और साथ ही पार्टी को भी अलविदा कह दिया था. कांग्रेस को अलविदा कहने वाले अशोक तंवर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की और राजस्थान घटनाक्रम पर उनकी राय जानी.

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से खास बातचीत

'आज हाशिये पर खड़ी है कांग्रेस'

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस का आजादी की लड़ाई में योगदान रहा है और एक समय तक कांग्रेस ने देश की सत्ता पर राज भी किया है. आज वही कांग्रेस हाशिये पर जा रही है. इसके पीछे कई गंभीर विषय हैं, जिसके बारे में बात करना बेहद जरूरी है.

'ये सत्ता में भागीदारी की लड़ाई है'

अशोक तंवर ने कहा कि हमने जब हरियाणा में पार्टी के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी तो वो न्याय और स्वाभीमान की थी, लेकिन जो राजस्थान में हो रहा है वो सरकार बनने के बाद सत्ता की लड़ाई है. राजस्थान में सत्ता में भागीदारी के लिए लड़ाई हो रही है.

'चाय से मक्खी की तरह बाहर फेंक देती है कांग्रेस'

अशोक तंवर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में कई दागी नेता है, जिन्हें जनता के बीच नहीं भेजा जा सकता है. ऐसे में पार्टी उन लोगों को तैयार करती है, जो साफ छवि के होते हैं. पहले उनसे मेहनत मजदूरी कराई जाती है, लेकिन बाद में जब नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आते हैं तो उन मेहनती लोगों को चाय में मक्खी की तरह बाहर फेंक दिया जाता है.

ये भी पढ़िए:पूर्व हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी, 'बोले कांग्रेस में दम घुट रहा था'

अशोक तंवर ने कहा कि मैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट से संघर्ष कराया जाता है, लेकिन टिकट वितरण की बारी आती है तो ये लोग हमें भूल कर उन दागी लोगों को आगे कर देते हैं. अशोक तंवर से जब पूछा गया कि क्या वो आने वाले वक्त में सचिन पायलट से बातचीत करेंगे तो इस पर तंवर ने जवाब दिया कि 'तेल देखो तेल की धार देखों. बागियों का वार देखो'.

Last Updated : Jul 16, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details