दिल्ली/चंडीगढ़ःदिल्ली में गुरु रविदास मंदिर को फिर से बनाने का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है. हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद गुरु रविदास मंदिर को फिर से बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
6 हफ्ते का दिया था समय
तंवर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को भक्तों की एक समिति गठित करने के लिए 6 हफ्ते का समय दिया था, जिसे तब गुरु रविदास मंदिर का निर्माण करना था लेकिन आज तक ऐसी कोई समिति नहीं बनाई गई है और ना ही मंदिर का निर्माण करवाया गया है.
जिसके चलते उन्होंने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जल्द से जल्द मंदिर के निर्माण की बात की है. अशोक तंवर ने अपनी अवमानना याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिट याचिका पर गुरु रविदास मंदिर के पुनर्निर्माण और मूर्तियों की बहाली के लिए आदेश दिया था.