चंडीगढ़ः हरियाणा में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. वहीं कांग्रेस छोड़ चुके बागी नेता कांग्रेस को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसमें सबसे पहला नाम हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर का है. अशोक तंवर ने कांग्रेस के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. तंवर का कहना है कि वो हरियाणा में अधिक से अधिक सीटों पर जाकर कांग्रेस के कारनामों को जनता के समक्ष उजागर करेंगे कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर में है और इस चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का अहंकार भी टूटेगा.
'इस श्रेणी में राहुल गांधी भी शामिल'
तंवर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा के दिग्गजों से सुना था, कांग्रेस बच्चाखानी पार्टी है, लेकिन आज वो समझ भी आया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो मेहनत कर रहे थे यंग लीडरशिप है उन्हें मार दिया जाता है, कइयों की भ्रूण हत्या की जाती है. इस श्रेणी में राहुल गांधी भी शामिल हैं. तंवर ने कहा कि पार्टी के बड़े मगरमच्छ ने इन्हें साजिश के तहत खा लिया इसलिये उन्होंने इस्तीफा दिया.
मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर तंवर ने कहा कि पारदर्शिता है जो सिस्टम फॉलो होना था उनको ताक पर रखा गया है. दुर्भाग्यपूर्ण रहा टिकट वितरण और 5 साल जिन्होंने मेहनत की उनकी अनदेखी हुई जिसमें युवा भी है, महिलाएं भी हैं और सिनियर भी हैं. टिकट फरोख्त की सूचनाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा अभी तक 22 टिकट सामने आई है जिसमें धांधली हुई है.