चंडीगढ़: अनिल विज की तरफ से राहुल गांधी पर एक और ट्वीट पर तंवर ने पलटवार किया. तंवर ने कहा कि विज की बुद्धि खराब है. वो इसी तरह छोटी-छोटी हरकतें करते रहते हैं. क्योंकि मां का आंचल जिसे मिलता है वो बहुत सौभाग्यशाली होता है.
राहुल गांधी पर विज का 'ट्वीट वार', अशोक तंवर ने दिया ऐसे जवाब - news
अशोक तंवर ने विज के इस ट्वीट की निंदा की. तंवर ने कहा कि मां के आंचल में तो सभी को छिपना है. मां का आंचल सौभाग्यशालियों को मिलता है.
बता दें कि मंत्री अनिल विज लगातार कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी को लेकर ट्वीट पोस्ट करते रहते हैं. शनिवार को विज ने राहुल गांधी को लेकर विवादित पोस्ट कर दिया. ट्वीट देखिए-
इस पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने विज के इस ट्वीट की निंदा की. तंवर ने कहा कि मां के आंचल में तो सभी को छिपना है. मां का आंचल सौभाग्यशालियों को मिलता है. उनका कहना है कि अनिल विज की बुद्धी खराब हो गई है या कहां पर इनकी समस्या है. वो ऐसे ही छोटी हरकतें करते रहते हैं.
तंवर ने करनाल में हुए लाठी चार्ज के बारे में कहा कि कल नौजवानों के ऊपर सरकार ने लाठी चलवाई है. पढ़ने वाले बच्चे, छात्राएं और टीचर्स तक को नहीं छोड़ा गया. इस पर अनिल विज कुछ नहीं बोलते. उन्होंने दावा किया कि अब हरियाणा की जनता उनको सबक सिखाएगी. पहले लोक सभा में फिर विधानसभा में अनिल विज से लेकर सीएम और बाकी लोगों को पता चलेगा. जनता बड़े लेवल पर राहुल राज स्थापित करेगी.