चंडीगढ़: IAS अफसर अशोक खेमका ने मनोहर सरकार की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं. खेमका ने सरकार की उदय योजना पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उदय योजना के तहत हरियाणा सरकार ने अपने बिजली निगमों का कर्ज उतारने के लिए 2015 में केंद्र सरकार से साढ़े 25 हजार करोड़ का कर्ज लिया था. अशोक खेमका का कहना है कि उस वक्त हरियाणा के बिजली विभाग 34 हजार करोड़ से ज्यादा के घाटे में थे.
अशोक खेमका ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, उदय योजना पर उठाए सवाल - अशोक खेमका टारगेट उदय योजना
खेमका ने ट्वीट कर कहा लिखा है कि 'छोटा चोर थानेदार से डरता है, बड़ा चोर से थानेदार. चाहे बैंकों के कर्ज हो या सरकारी निगमों द्वारा बिजली की आपूर्ति'.
![अशोक खेमका ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, उदय योजना पर उठाए सवाल ashok khemka raised questions on uday yojna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10340081-thumbnail-3x2-khemka.jpg)
अशोक खेमका मनोहर सरकार की उदय योजना पर उठाए सवाल
ये भी पढें:सीएम विंडो की बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश
खेमका ने ट्वीट कर कहा लिखा है कि 'छोटा चोर थानेदार से डरता है, बड़ा चोर से थानेदार. चाहे बैंकों के कर्ज हो या सरकारी निगमों द्वारा बिजली की आपूर्ति'. उन्होंने कहा कि बैंक पूंजीकरण या उदय जैसी योजनाएं समस्याएं का समाधान नहीं होती, वर्तमान को पर्दे में ढक देने से भविष्य में समस्या ज्यादा भयावह होकर उभरती है. बता दें कि अशोक खेमका इससे पहले भी सरकार को अलग अलग मामलों पर घेरते रहे हैं.