चंडीगढ़:नगर निगम चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन रहा. पार्टी ने चुनाव में 14 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव में पहली बार ही हिस्सा लिया था. इस जीत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खासतौर पर चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्हें एक रोड शो आयोजित किया. इस रोड शो के जरिए अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ की जनता को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद किया.
रोड शो का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से सेक्टर 23 के लाइट प्वाइंट तक किया गया था. आम आदमी पार्टी का चंडीगढ़ में रोड शो (Aam Adami Party Road Show In Chandigarh) करीब एक किलोमीटर लंबा था. इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. रोड शो में अरविंद केजरीवाल के साथ सांसद और आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान, चंडीगढ़ आप के संयोजक प्रेम गर्ग, वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा, हरमोहन धवन और चंद्रमुखी शर्मा भी शामिल हुए.
आपको बता दें कि 24 दिसंबर को चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव हुए थे. इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी हिस्सा लिया था. आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में पहली बार नगर निगम का चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में उसे 35 में से 14 सीटें हासिल (Aap Victory In Chandigarh Municipal Elections) हुई. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इस जीत की खुशी में पार्टी की ओर से खास तौर रोड़ शो से निकाला गया. जिसके द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोगों को उनके साथ देने के लिए धन्यवाद किया.