चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मंत्री और हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए निर्मल सिंह ने शनिवार को विधायकी पेंशन छोड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही हरियाणा सरकार से भी इस संबंध में कानून बनाने की मांग की है. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चौधरी निर्मल सिंह को बधाई देते हुए ट्वीट किया है और हरियाणा सरकार को सलाह (Arvind Kejriwal advice to Haryana Government) दी है.
चौधरी निर्मल सिंह के विधायकी पेंशन छोड़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्मल सिंह को ट्वीट कर बधाई (Arvind Kejriwal congratulate Nirmal Singh) दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'इस कदम के लिए आपको बहुत बधाई निर्मल जी। हम लोग राजनीति में सेवा के लिए आए हैं, पैसे कमाने नहीं आए। पंजाब की हमारी सरकार ने आदेश ही कर दिया कि अब से एक MLA को एक ही पेन्शन मिलेगी। मैं उम्मीद करता हूँ कि हरियाणा सरकार भी ऐसा आदेश करने का साहस कर पाएगी।'
दरअसल पंजाब सरकार ने विधायकों को केवल एक बार की विधयाकी पेंशन देने का निर्णय लिया है. जिसका स्वागत करते हुए निर्मल सिंह ने अपनी तीन बार की पेंशन छोड़ने का फैसला ले (Nirmal Singh left mla pension) लिया है. निर्मल सिंह ने हरियाणा सरकार से भी ये कानून लागू करने की मांग की है. पूर्व मंत्री और पूर्व कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह चार बार विधायक रह चुके हैं और अपनी बेटी चित्रा सरवरा के साथ हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है.