हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिमला जा रहा स्केच आर्टिस्ट चंडीगढ़ में फंसा, बनाया रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का स्केच - स्केच आर्टिस्ट ने बनाया रामोजी राव का स्केच

शिमला जा रहा एक स्केच आर्टिस्ट लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में फंसा है. वो इन दिनों चंडीगढ़ की सड़कों पर ही सो रहा है. इस दौरान वो स्केच बनाकर समय बिता रहा है. ऐसे में उसने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का स्केच बनाया.

artist made sketch of ramoji rao
शिमला जा रहा स्केच आर्टिस्ट चंडीगढ़ में फंसा, बनया रामोजी ग्रुप के चैयरमैन रामोजी राव का स्केच

By

Published : May 1, 2020, 9:21 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी की वजह से चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा है. जिस की वजह से कई लोग चंडीगढ़ में ही फंस गए हैं. न तो वो आगे जा पा रहे हैं और न ही वापस लौट पा रहे हैं. ऐसा ही एक स्केच आर्टिस्ट हैं सुजीत भट्टाचार्य जो दिल्ली से हिमाचल के शिमाल जाने के लिए चले थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में ही फंस गए.

अब सुजीत भट्टाचार्य चंडीगढ़ की सड़कों पर ही सो रहे हैं और लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान वो स्केच बनाकर समय बिता रहे हैं. ऐसे में उन्होंने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का स्केच बनाया. सुजीत भट्टाचार्य ने सिर्फ 20 मिनट में रामोजी राव की हुबहू तस्वीर कागज पर उतार दी.

शिमला जा रहा स्केच आर्टिस्ट चंडीगढ़ में फंसा, बनाया रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का स्केच

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सुजीत भट्टाचार्य ने बताया कि वो दिल्ली से शिमला के लिए निकला था, क्योंकि उसे वहां एग्जीबिशन में हिस्सा लेना था, लेकिन वो चंडीगढ़ में ही फंस गया. उन्होंने बताया कि वो लगभग 3 साल से स्केच बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि वो पहले एक आईटी कंपनी में काम करते थे, लेकिन उसकी रुचि कलाकार बनने की थी तो उन्होंने इस और अपना कदम बढ़ा दिया.

ये भी पढ़िए:अंबाला कोर्ट ने 9 विदेशी जमातियों को भेजा जेल, टूरिस्ट वीजा पर कर रहे थे धर्म का प्रचार

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो लॉकडाउन से परेशान हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि परेशानी तो हो रही है, लेकिन ये परेशानी देश को स्वस्थ करने के लिए जरूरी है. वो सड़क पर ही सो रहे हैं और उन्हें यहां खाना भी मिल रहा है. ऐसे में वो लॉकडाउन की वजह से ज्यादा परेशान नहीं हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details