चंडीगढ़:देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहने की अपील कर रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं कुछ आम नागरिक भी लोगों को जागरुक करने के लिए अपने-अपने तरीके से कोशिशें कर रहे हैं. चंडीगढ़ के एक स्कूल टीचर ने चॉक से कलाकृति बनाकर लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है.
कलाकार का नाम बलराज है, जो चंडीगढ़ के एक स्कूल में टीचर है. साथ ही वो चॉक से अलग-अलग तरह की कलाकृतियां भी बनाते हैं. इस बार उन्होंने एक घर बनाया है जो पूरी तरह से चौक का है. घर के अलावा चॉक से लोग भी बनाए गए हैं और घर की छत पर तिरंगा भी है. कलाकृति पर लिखा है घर पर रहे हैं, लोगों को भी सेफ रखें
चंडीगढ़ में कलाकार ने चॉक से बनाया घर ईटीवी भारत से बात करते हुए बलराज ने बताया कि उन्हें ये कलाकृति बनाने में दो दिन का वक्त लगा. वो इसके सहारे लोगों को घरों में ही रहने का संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, इसलिए हर इंसान को इस दौरान सरकार का साथ देना चाहिए.
ये भी पढ़िए:कोरोना से ठीक हुए युवा से जानें आइसोलेशन वार्ड में क्या होता है, कैसे करें परहेज?
बलराज ने बताया कि कलाकृति में पूरी तरह से चॉक का ही इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि चॉक पर काम करना बेहद बारीकी का काम है, क्योंकि चॉक बेहद नाजुक होती है और जल्दी ही टूट जाती है, इसीलिए चॉक से किसी भी कलाकृति को बहुत ही ध्यान से बनाना पड़ता है.