हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 40 साल पुराने 4 लाख पेड़ों को काटेगी सरकार, जानिए क्या है वजह

हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में 3 करोड़ 20 लाख वृक्ष आने वाले समय में लगाए जाएंगे. प्रदेश में फलदार वृक्षों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. वहीं 40 साल पुराने 4 लाख के करीब वृक्षों को काटा जाएगा.

By

Published : Jun 2, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 8:24 PM IST

haryana four lakh trees cut
haryana four lakh trees cut

चंडीगढ़: हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में पौधों का विविधीकरण किया जाएगा. हरियाणा में नए वृक्षों को लगाने पर विभाग बड़े स्तर पर योजना तैयार कर चुका है.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में 3 करोड़ 20 लाख वृक्ष आने वाले समय में लगाए जाएंगे. प्रदेश में फलदार वृक्षों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. वहीं 40 साल पुराने 4 लाख के करीब वृक्षों को काटा जाएगा. वन मंत्री ने कहा कि ज्यादा पुराने पेड़ों का काटा जाएगा. पुराने पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई हैं और उनके गिरने की भी शिकायतें आती हैं इसलिए ये फैसला लिया है.

हरियाणा में 40 साल पुराने 4 लाख पेड़ों को काटेगी सरकार, जानिए क्या है वजह

उन्होंने कहा कि पहले उनकी तरफ से 20 साल पुराने पेड़ों को हटाने को लेकर विभाग को कहा गया था, लेकिन ऐसे पेड़ों की संख्या 40 लाख के करीब पहुंच गई थी. जिसके बाद 30 साल से पुराने पेड़ों को हटाने की जानकारी विभाग से दी गई. इन पेड़ों की संख्या भी काफी ज्यादा पहुंच रही थी. अब 40 साल पुराने पेड़ों को हटाया जाएगा. ऐसे पेड़ों की संख्या कुल 4 लाख है. वहीं हरियाणा में अब फलदार पौधे लगाने पर बल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-भगवान की शरण में 'विज्ञान', एनएच-58 पर आखिर ऐसा क्या है ?

हरियाणा में वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर नए पेड़ों को लगाने का कार्य किया जाएगा. वन मंत्री ने कहा कि करीब 5 जगहों पर पौधों के विविधीकरण मॉडल के तौर पर विकसित करेगी. विभाग ने आज कैथल और पिहोवा में सरस्वती वन की 10000 एकड़ भूमि और मेवात में भी वन विभाग की खाली भूमि को मॉडल विविधीकरण के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया है.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जो 3 करोड़ 20 लाख पौधारोपण किया जाएगा इसमें से दो करोड़ पौधे विभाग लगाएगा. जबकि एक करोड़ पौधे किसानों के जरिए लगवाए जाएंगे. कुल 2200 गांवों में पौधारोपण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जेजेपी विधायक के कार्यक्रम में विरोध को लेकर किसानों पर भड़के अनिल विज, सख्त कार्रवाई की कही बात

Last Updated : Jun 2, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details