चंडीगढ़: हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में पौधों का विविधीकरण किया जाएगा. हरियाणा में नए वृक्षों को लगाने पर विभाग बड़े स्तर पर योजना तैयार कर चुका है.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में 3 करोड़ 20 लाख वृक्ष आने वाले समय में लगाए जाएंगे. प्रदेश में फलदार वृक्षों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. वहीं 40 साल पुराने 4 लाख के करीब वृक्षों को काटा जाएगा. वन मंत्री ने कहा कि ज्यादा पुराने पेड़ों का काटा जाएगा. पुराने पेड़ों की जड़ें कमजोर हो गई हैं और उनके गिरने की भी शिकायतें आती हैं इसलिए ये फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि पहले उनकी तरफ से 20 साल पुराने पेड़ों को हटाने को लेकर विभाग को कहा गया था, लेकिन ऐसे पेड़ों की संख्या 40 लाख के करीब पहुंच गई थी. जिसके बाद 30 साल से पुराने पेड़ों को हटाने की जानकारी विभाग से दी गई. इन पेड़ों की संख्या भी काफी ज्यादा पहुंच रही थी. अब 40 साल पुराने पेड़ों को हटाया जाएगा. ऐसे पेड़ों की संख्या कुल 4 लाख है. वहीं हरियाणा में अब फलदार पौधे लगाने पर बल दिया जाएगा.