चंडीगढ़:चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं. आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ सकती है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने सेना की मदद से पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल को कोविड अस्पताल में बदल दिया है. कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल को सेना के सुपुर्द किया था.
हॉस्टल में पहले कबीर सेंटर चलाया जा रहा था. जहां पर कोविड के ऐसे मरीजों को रखा जा रहा था, जो गंभीर तौर पर बीमार नहीं थे. यहां पर बेड भी पहले से लगाए गए थे, लेकिन सेना ने इसे अब कोविड अस्पताल में बदल दिया है. यहां पर बेड के अलावा ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सुविधाएं तैयार कर दी गई हैं. जिससे अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसे भी यहां पर रखा जा सकेगा और उसका इलाज किया जा जाएगा.