चंडीगढ़/जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद और पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर शकील काजी शहीद हो गए. वहीं सोमवार को श्रीनगर हेडक्वॉटर में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राकेश कुमार और लांस नायक दिनेश सिंह को सलामी दी गई.
शहीद मेजर अनुज को श्रीनगर हेडक्वॉटर में दी गई सलामी, कल होगा अंतिम संस्कार - सेना ने अनुज सूद को दी सलामी
12:47 May 04
आज शाम तक पंचकूला पहुंचेगा शहीद मेजर का पार्थिव शरीर
मुठभेड़ के बाद जवानों की शहादत की खबर ने पूरे देश को मायूस कर दिया. मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचने वाला था, लेकिन अब खबर है कि उनका पार्थिव शरीर आज शाम को पंचकूला स्थित अमरावती में पहुंचेगा. जिसके बाद मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान हुए थे शहीद
बता दें कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में एक मकान में आतंकवादियों द्वारा कुछ नागरिकों को बंधक बनाए जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया था. जिसके बाद आर्मी द्वारा मौके पर पांच सैन्य और पुलिस कर्मियों की टीम नागरिकों को छुड़ाने के लिए आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाके में घुसी और नागरिकों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया.
इस दौरान आतंकवादियों ने टीम पर गोलीबारी की और मेजर अनुज सूद के अलावा कर्नल आशुतोष शर्मा, नायक राजेश, लांसनायक दिनेश, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी शहीद हो गए थे.