हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आर्मी डे पर नेताओं ने किया सेना के शौर्य को सलाम

फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल ये दिन मनाया जाता है. हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट कर सेना के शौर्य और उनके बलिदान को नमन किया है.

army day 2020 celebration
आर्मी डे पर नेताओं ने किया सेना के शौर्य को सलाम

By

Published : Jan 15, 2020, 9:34 AM IST

चंडीगढ़: हर साल की तरह आज भारतीय थल सेना के शौर्य और बलिदान को याद किया जा रहा है. आज पूरा देश भारतीय थल सेना दिवस मना रहा है.

क्यों मनाया जाता है सेना दिवस?
बता दें कि आज ही के दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल ये दिन मनाया जाता है. करियप्पा पहले ऐसे ऑफिसर थे, जिन्हें फील्ड मार्शल की रैंक दी गई थी. आर्मी डे पर पूरा देश थल सेना के अदम्य साहस, उनकी वीरता, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है.

इन दिग्गजों ने किया ट्वीट
हरियाणा के नेताओं ने भी ट्वीट कर सेना के शौर्य और उनके बलिदान को नमन किया है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के वीर सैनिकों के अतुलनीय शौर्य, साहस और पराक्रम पर राष्ट्र को गर्व है. भारतीय सेना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया है.

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी ट्वीट कर सेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर सेना को नमन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details