हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इस इंस्टा प्रोफाइल को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कई ऑफिसर्स थे निशाने पर

आर्मी इंटेलिजेंस ने एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर अपने कर्मियों को एडवाइजरी जारी की है. इससे सेना के अधिकारियों और स्पेशल फोर्सेस की सेना को निशाना बनाया जा सकता है.

इस इंस्टा प्रोफाइल को लेकर सेना ने जारी की एडवाइजरी, कई ऑफिसर्स थे निशाने पर

By

Published : Jun 24, 2019, 11:21 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: आर्मी इंटेलिजेंस ने एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल 'Oyesomya' के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है. प्रोफाइल को दुश्मन के जासूस द्वारा संचालित किए जाने का संदेह है जो सेना के अधिकारियों और विशेष बलों की सेना को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है.

अपने कर्मियों के बीच सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग को देखते हुए जनवरी में सेना ने संवेदनशील क्षेत्रों में फोन, लैपटॉप और अधिकारियों और सैनिकों के डेस्कटॉप पर जांच करने के लिए खुफिया इकाई के साथ एक राष्ट्रव्यापी कार्रवाई शुरू की थी. इसके अलावा सेना ने विशेष रूप से अपने अधिकारियों और जवानों को एक सूची जारी की, जिसमें अपने अधिकारियों और जवानों को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वर्दी या सैन्य उपकरणों, प्रतिष्ठानों और पृष्ठभूमि में छावनी में सैनिकों के साथ फोटो पोस्ट नहीं करने के लिए कहा.

बताया ये भी जा रहा है कि पिछले साल बीएसएफ का एक कांस्‍टेबल पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के जाल में फंस गया. आईएसआई ने फेसबुक पर एक लड़की की फेक आईडी बनाकर उसे झांसे में लिया. बताया जाता है कि आईएसआई के हनीट्रैप में फंसे इस बीएसएफ कांस्‍टेबल ने कई खुफिया जानकारियां भी शेयर की, जिसके कारण उस पर जासूसी का आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details