चंडीगढ़:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा समेत पूरा देश इस समय 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. वहीं अब इसी बीच हरियाणा सरकार ने उठाए गए कदमों और प्रबंधों की निगरानी के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिलों में उतारने का फैसला लिया है.
सभी 22 जिलों में आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति
सरकार ने सभी 22 जिलों में एक-एक आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया है. खट्टर सरकार ने 20 आईएएस 2 आईपीएस और एक आईएफएस को अलग अलग जिलों में तैनात किया है. ये अधिकारी कोविड19 की रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंधों निगरानी करेंगे.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को फिल्ड में जिम्मेदारी सौंपी है. स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस अधिकारी मनवीर सिंह को भिवानी पंचायत विभाग में, प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस सुधीर राजपाल को पलवल में, हरियाणा माइंस एंड जियोलॉजी समेत सोशल जस्टिस एम्पावरमेंट विभाग के प्रिंसिपल सेक्टरी आईएएस आनंद मोहन शरण को पंचकूला में तैनाती की गई है.
CORONA को रोकने के लिए सभी 22 जिलों में आईएएस आधिकारियों की नियुक्ति इसके अलावा सैनिक एवं अर्धसैनिक वेल्फेयर एवं एनिमल हसबेंडरी विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आईएएस राजा शेखर को नूंह में, हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्टरी विनीत गर्ग को करनाल हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी अपूर्व कुमार सिंह को सोनीपत में, हरियाणा मॉनिटरिंग एंड कोआर्डिनेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्टरी दीप्ति उमाशंकर को अम्बाला में,चीफ एलक्ट्रोल ऑफिसर और इलेक्शन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्टरी अनुराग अग्रवाल को यमुनानगर में तैनाती की गई है.
ये भी जानें-हरियाणा में 447 डॉक्टरों को मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र जारी
ये है अधिकारी
वहीं रोहतक के कमिश्नर डी सुरेश को रोहतक, डायरेक्टर जनरल टूरिज्म हरियाणा एवं टूरिज्म विभाग के सचिव राजीव रंजन को फतेहाबाद, चीफ एडमिनिस्ट्रेटर हरियाणा शहरी विकास प्रधिकरण पंकज यादव को चरखी दादरी, मैनेजिंग डायरेक्टर हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन एवं विद्युत प्रसारण निगम के मोहमद शाइन को रेवाड़ी, डायरेक्टर जनरल हायर एजुकेशन एवं हायर एजुकेशन विभाग के सचिव अजीत बालाजी जोशी ,मैनेजिंग डायरेक्टर टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन विकास यादव को महेन्दरगढ़ कमिश्नर गुरुग्राम डिवीज़न अशोक सांगवान को गुरुग्राम कमिश्नर डिवीजन हिसार विनय सिंह को हिसार, जबकि आईएएस कमिश्नर फतेहाबाद डिवीजन संजय जून को फरीदाबाद में तैनाती की गई है.
CORONA को रोकने के लिए सभी 22 जिलों में आईएएस आधिकारियों की नियुक्ति स्पेशल सेक्टरी हरियाणा फाइनेंस डिपार्टमेंट जगदीप सिंह को सिरसा, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एवं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की स्पेशल सेक्टरी एसएस फुलिया को कुरुक्षेत्र, आईपीएस अधिकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस क्राइम हेड क्वार्टर पीके अग्रवाल को कैथल, आईपीएस चैयरमेन हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन कृष्ण कुमार सिंधु को झज्जर जबकि आईएफएस फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सेक्टरी डीके सिन्हा को जींद भेजा गया हैं.
ये भी जानें-CORONA के बढ़ते खतरे को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से पूछे तीखे सवाल
गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने और इससे निपटने के लिए तुरंत प्रभाव से हाल ही में चयनित 447 डॉक्टर्स को मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र जारी किये थे और इसके साथ-साथ महत्वपूर्ण विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, स्वास्थ्य, राजस्व, शहरी स्थानीय निकाय और गृह विभागों के लिए 100-100 करोड़ रुपये का रिवोलविंग फंड बनाने का निर्णय लिया था.