चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ के सलाहकार और शिक्षा सचिव धर्मपाल द्वारा चंडीगढ़ के सरकारी और निजी कॉलेजों में सत्र 2023-24 के लिए संयुक्त ऑनलाइन एडमिशन के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया. प्रवेश पोर्टल 9 जून से शुरू कर दिया गया है. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन गैर-केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी. स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जून है.
इस वेबसाइट पर करें आवेदन: सभी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू होगी. चंडीगढ़ के सरकारी कॉलेजों और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में केंद्रीकृत और गैर-केंद्रीकृत दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश पोर्टल www.dhe.chd.gov.in पर ऑनलाइन मोड में किया गया है. प्रॉस्पेक्टस में जरूरी तारीखों और समय के साथ एक विस्तृत ऑनलाइन केंद्रीकृत प्रवेश कार्यक्रम है.
पीजी कोर्स में आवेदन की लास्ट डेट: बता दें कि स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल http://dhe.chd.gov.in के माध्यम से आवेदन किये जा सकते हैं. विद्यार्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए वे गैर-केंद्रीकृत होंगे. जिनमें संबंधित कॉलेज अपनी वेबसाइटों के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से आवेदनों की प्रक्रिया करेंगे. पीजी कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है.
यूजी पाठ्यक्रमों के लिए कुल 16,045 सीटें और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 3,405 सीटें उपलब्ध हैं. इसके अलावा, पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए 810 सीटें और यूजी डिप्लोमा कोर्स के लिए 240 सीटें हैं. ऐड-ऑन और करियर-उन्मुख पाठ्यक्रमों के लिए भी 2,310 सीटें हैं. ये सीटें सरकारी और सहायता प्राप्त दोनों कॉलेजों के लिए संयुक्त कुल हैं. इनमें से कुछ सीटें पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) की मंजूरी और फैकल्टी की उपलब्धता के अधीन है.
ये भी पढ़ें:UPSC Prelims Result 2023 : यूपीएसएस परीक्षा की प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
10 जुलाई से फॉर्म होंगे जमा: यूजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन सीट आवंटन सामान्य वर्ग के लिए 5 जुलाई को सुबह 10 बजे और आरक्षित वर्ग के लिए 6 जुलाई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. बीबीए, बीसीए और बीकॉम कोर्स के लिए 11 जुलाई से सीटें आवंटित की जाएगी. एमए, एमकॉम, एमएससी और पीजी डिप्लोमा सहित पीजी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी. 10 जुलाई से फॉर्म जमा किए जा सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया का पूरा तरीका डिटेल में प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है.
सरकारी और निजी संस्थान: संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले 11 कॉलेजों में से पांच सरकारी संस्थान हैं. पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (पीजीजीसी), सेक्टर 11, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी), सेक्टर 11, पीजीजीसीजी, सेक्टर 42, पीजीजीसी, सेक्टर 46 और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्टर 50 में है. वहीं, निजी तौर पर डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10, श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, सेक्टर 26, गुरु गोबिंद सिंह महिला कॉलेज, सेक्टर 26, गोस्वामी गणेश दत्ता एसडी कॉलेज, सेक्टर 32, मेहर चंद महाजन डीएवी महिला कॉलेज, सेक्टर 36 और देव समाज कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर 45 एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है.
इन तारीखों से शुरू हो जाएंगी कक्षाएं: 2023-2024 शैक्षणिक सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है. अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए 21 जुलाई से क्लासेज शुरू हो जाएगी. वहीं, पीजी की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी. यूजी कक्षाओं के लिए टर्म 1 के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 नवंबर और पीजी कक्षाओं के लिए 1 दिसंबर से शुरू होंगी.
ये भी पढ़ें:सिमरन बाला बनीं यूपीएससी सीएपीएफ पास करने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला