चंडीगढ़: हरियाणा के जींद जिले के बीबीपुर गांव से शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान अब विश्व के कई देशों में जगह बना चुका है. सेल्फी विद डॉटर के हस्ताक्षर अभियान के चेहरे के तौर पर करनाल की रहने वाली अनवी अग्रवाल का चयन किया गया है. पहली बार किसी आम चेहरे को सेल्फी विद डॉटर के अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. सीएम मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर अनवी अग्रवाल को बधाई दी है.
सीएम ने ट्वीट किया कि हरियाणा की बेटी अनवी अग्रवाल को सेल्फी विद डाटर अभियान की की ब्रांड एंबेसडर चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप भविष्य में ऐसे ही आगे बढ़कर नित नए आयाम हासिल करती रहें, ऐसी कामना करता हूं.
बता दें कि अनवी अग्रवाल मूल रूप से करनाल की रहने वाली हैं और वो फिलहाल चंडीगढ़ के एक स्कूल में 10वीं की पढ़ाई कर रही हैं. अभी तक किसी भी सेल्फी पर जानी मानी हस्तियों के तौर पर सानिया नेहवाल, मनु भाकर, गीता फोगाट, दीपा मलिक और साक्षी मलिक के हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन इस बार कॉमन चेहरे को अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.