चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल में ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन भी खेला.
खिलाड़ियों से देश की उम्मीदें बढ़ी - अनुराग ठाकुर
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की देश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत बहुत से खेलों में पदक जीत रहा है और अब देश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक में भी बेहतर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. पिछले कई ओलंपिक में हमने स्वर्ण पदक जीते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए देश की उम्मीदें भी उनसे बढ़ती जा रही है और देश के खिलाड़ी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
युवाओं को नशे से बचने की नसीहत
उन्होंने कहा कि इस समय कई युवा नशे की चपेट में आकर अपनी जिंदगी और अपना करियर बर्बाद कर रहे हैं. हमें नशों को छोड़कर खेलों की तरफ ध्यान बढ़ाना चाहिए. क्योंकि खेलों की वजह से हम नशे से दूर रहेंगे और अपने हर सपने को पूरा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर नशे को अपनाना ही है तो खेलों के नशे को अपनाना चाहिए. क्योंकि खेल का नशा हर नशे से बड़ा होता है और यही वह नशा है जो हमें आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है.
नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष पर वार
नागरिकता कानून को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश के लोगों में भ्रम फैला कर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं और उन लोगों में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने कहा कि वे कई कार्यक्रमों में खुलेआम कांग्रेस से यह सवाल पूछ चुके हैं कि नागरिकता कानून में एक शब्द ऐसा लिखा हुआ दिखा दें, जहां लिखा हो कि यह बिल लोगों की नागरिकता लेने का कानून है. लेकिन उन्हें किसी कांग्रेसी ने इसका जवाब नहीं दिया. क्योंकि यह कानून नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है और कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए.