चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां अनुराग ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत से नहीं बल्कि एक बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भी मौजूद थे.
'2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन'
इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद सकारात्मक कदम उठा रहे हैं. 2024 तक भारत में 5 ट्रिलियन डॉलर्स की अर्थव्यवस्था जरूर होगी.
'देश को पीएम मोदी पर भरोसा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों को निवेश के लिए ला रहे हैं. अगर देश में निवेश बढ़ेगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. देशवासियों को प्रधानमंत्री और उनकी नीतियों पर पूरा भरोसा है.