चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. सरकार की तरफ से टेस्टिंग कम करने के बावजूद पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 856 नये केस सामने आये हैं. हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 5203 हो गये हैं. सोमवार को गुरुग्राम में एक और व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. इस महीने कोरोना से होने वाली ये 9वीं मौत है.
गुरुग्राम जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के केस हैं. कुल 5203 में से आधे से ज्यादा केस केवल गुरुग्राम जिले से हैं. गुरुग्राम में सोमवार को 360 नये केस आने के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2508 हो गई है. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद जिला है, जहां कुल केस 674 है. हिसार में 252, सोनीपत में 104, करनाल में 235, पंचकूला में 234 और रोहतक में 307 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सोमवार को तीन जिलों से कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिले. नूंह, भिवानी और महेंद्रगढ़ में फिलहाल कोई केस नहीं है.