हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर पहुंचा घर

शुक्रवार को चंडीगढ़ में कोरोना का एक मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया. ठीक होने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई है. देश की तुलना में चंडीगढ़ में कोरोना के मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Another corona infected patient recovered in Chandigarh
Another corona infected patient recovered in Chandigarh

By

Published : Apr 24, 2020, 11:13 PM IST

चंडीगढ़ से राहत भरी खबर है. चंडीगढ़ में भर्ती एक मरीज ठीक हो गया है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में अब कोरोना संक्रमित 12 पॉजिटिव मरीज ही रह गए हैं. शुक्रवार को सेक्टर 35 के रहने वाले 49 साल के व्यक्ति को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इस तरह चंडीगढ़ में अब तक 15 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

चंडीगढ़ में कोरोना की स्थिति

इस मरीज के ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 56% पहुंच गया है जो चंडीगढ़ के लिए बड़ी बात है. क्योंकि देश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट सिर्फ 20% है. रिकवरी रेट के मामले में चंडीगढ़ देश में तीसरे स्थान पर आ गया है. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए डीसी मंदीप बराड़ ने बताया कि...

शुक्रवार को चंडीगढ़ में 1 लाख 53 हजार खाने के पैकेट बांटे गए और अभी चंडीगढ़ में 1 लाख 86 हजार लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों की गेहूं की खरीदी जा रही है. अब तक प्रशासन की ओर से करीब 4050 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

चंडीगढ़ में पॉजिटिव केसों के दो गुने होने की दर करीब 30 दिन है, जबकि देश में ये दर 8 दिन है. अर्थात चंडीगढ़ में केस के दो गुने होने में 30 दिन लग गए हैं. जबकि देश में हर 8 दिन बाद केस दो गुने हो रहे हैं. ऐसे में चंडीगढ़ इस मामले में भी बेहतर स्थिति में है. ‌

ABOUT THE AUTHOR

...view details