हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी बीसी सेल में 30 पदाधिकारियों के नामों का ऐलान, 3 प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 22 जिला संयोजक शामिल, देखिए लिस्ट - haryana latest news

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने पार्टी संगठन का विस्तार करते हुए नये पदाधिकारियों का ऐलान किया है. इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही जिला स्तर के पद शामिल हैं. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने नई नियुक्तियों की घोषणा की है.

Announcement of JJP office bearers
JJP BC cell office bearers

By

Published : Jul 29, 2023, 9:02 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 30 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग के बाद इन नियुक्तियों की घोषणा की गई. विचार-विमर्श के बाद बीसी सेल ने 8 वरिष्ठ पदाधिकारियों और 22 जिला संयोजकों की नियुक्तियों की सूची जारी की है.

ये भी पढ़ें-जेजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का विस्तार, 22 जिला संयोजक समेत 28 नये पदाधिकारी घोषित, जानिए कौन-कौन शामिल

बीसी सेल में राम कुमार दिनोदिया, बृज लाल जोगी और चंद्र प्रकाश सैनी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा प्रहलाद सैनी को प्रदेश प्रधान महासचिव, भाग सिंह दमदमा को प्रदेश संगठन सचिव, संदीप कपासिया को प्रदेश प्रवक्ता, राजेश माधवपुर को आईटी कोऑर्डिनेटर और मनोज पंचाल को प्रदेश कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बीसी सेल पदाधिकारियों की नई सूची.

इन नेताओं के साथ ही पार्टी ने जेजेपी बीसी सेल में अंबाला जिले में जितेंद्र कश्यप, भिवानी में मदन लाल जूसवाला, दादरी में रमेश वर्मा, फरीदाबाद में प्रेम किशन आर्य, फतेहाबाद में हनुमान सोनी, गुरुग्राम में जितेंद्र सिंह जांगड़ा नंबरदार, हिसार में इंद्र फौजी, जींद में रामपाल कश्यप, झज्जर में सुनील जांगड़ा, कैथल में विजय सैनी और करनाल में कर्मबीर कंबोज को जिला संयोजक बनाया है.

ये भी पढ़ें- जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन, 33 वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति, अजय चौटाला ने जारी की सूची

इसी तरह से कुरुक्षेत्र में मांगे राम कश्यप, महेंद्रगढ़ में राजकुमार जांगड़ा, नूंह में सुखबीर गुर्जर, पंचकूला में कृष्ण चंद गुर्जर चपेहर, पलवल में संजय बाघेल, पानीपत में सुभाष धीमान, रेवाड़ी में राकेश वर्मा, रोहतक में धर्मपाल जांगड़ा, सिरसा में पवन सोनी, सोनीपत में जुगती राम और यमुनानगर में सुशील सैनी के बीसी सेल में जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होगी JJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details