चंडीगढ़: हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा गौ सेवा आयोग की 18वीं बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इनमें सौर ऊर्जा संयंत्र, जैव-गैस संयंत्रों की स्थापना और जैविक खाद का उत्पादन करने की व्यवस्था की जाएगी.
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने गौ सेवा आयोग के सदस्यों से आग्रह किया कि गोबर से जैविक खाद बनाने के लिए गौशालाओं में वर्मी-कम्पोस्टिंग के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि बागवानी विभाग इस जैविक खाद को खरीद सके. इससे जहां जैविक खेती को बढ़ावा भी मिलेगा वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी.