चंडीगढ़:देशभर में कोरोना का आंकड़ा बेशक निरंतर बढ़ रहा है, लेकिन हरियाणा में कोरोना अब हारने लगा है. ये बात प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कही. विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर अब 70 प्रतिशत के पार जा पहुंची है. ये सब प्रदेश में दिन-रात मेहनत कर रहे डॉक्टरों की मेहनत का नतीजा है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की दस्तक के बाद हरियाणा देश में महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य बना था. प्रदेश ने कोरोना को लेकर पहले दिन से कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से दिल्ली के लोगों के संपर्क में आकर प्रदेश के कुछ लोग पॉजिटिव जरूर हुए हैं. इस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर कड़े कदम उठाते हुए हरियाणा के दिल्ली से सटे अपने सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं.