हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत के पार: अनिल विज - हरियाणा की खबर

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना बीमारी से रिकवरी करने वाले मरीजों की दर में लगातार होती बढ़ोतरी को प्रदेश के तमाम डॉक्टरों की मेहनत का नतीजा बताया है. साथ ही विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अपने प्रदेश में ही करवाने की नसीहत दी है. पढ़ें पूरी खबर

anil vij
anil vij

By

Published : Apr 29, 2020, 10:41 PM IST

चंडीगढ़:देशभर में कोरोना का आंकड़ा बेशक निरंतर बढ़ रहा है, लेकिन हरियाणा में कोरोना अब हारने लगा है. ये बात प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कही. विज ने कहा कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर अब 70 प्रतिशत के पार जा पहुंची है. ये सब प्रदेश में दिन-रात मेहनत कर रहे डॉक्टरों की मेहनत का नतीजा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना की दस्तक के बाद हरियाणा देश में महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य बना था. प्रदेश ने कोरोना को लेकर पहले दिन से कड़े कदम उठाए हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से दिल्ली के लोगों के संपर्क में आकर प्रदेश के कुछ लोग पॉजिटिव जरूर हुए हैं. इस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर कड़े कदम उठाते हुए हरियाणा के दिल्ली से सटे अपने सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं.

अनिल विज ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं. दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों के कारण प्रदेश में कोरोना फैला है. वहीं अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपने राज्य के लोगों का इलाज दिल्ली में ही करवाने की नसीहत दी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 31500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 1005 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83 है. जबकि तीन लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details