हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि मंत्री को हरियाणा के गृह मंत्री का खत, कोरोना बढ़ रहा है बातचीत कर खत्म करें किसानों का जमावड़ा - अनिल विज नरेंद्र तोमर किसान आंदोलन खत्म करने की मांग

अनिल विज गृहमंत्री हरियाणा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. अनिल विज ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है.

Anil Vij letter Narendra Tomar
Anil Vij letter Narendra Tomar

By

Published : Apr 11, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 3:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है. अनिल विज ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है, विज ने लिखा है कि हजारों किसान जो दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं. उनसे दोबारा वार्ता शुरू कर इस मामले को निपटाया जाए.

विज ने कहा कि कोरोना को लेकर सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में हजारों की संख्या में किसानों का जो जमावड़ा बॉर्डर पर है. उसके चलते कोरोना बढ़ सकता है. विज ने कहा कि उन्हें किसानों की भी चिंता है.

अनिल विज ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को बढ़ते कोरोना को लेकर लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- किसान नेताओं ने बदली रणनीति, 'अब किसान नहीं दलित समाज के लोग ही करेंगे मुख्यमंत्री का विरोध'

अनिल विज ने पत्र के माध्यम से चिंता जताई है कि जिस तरीके से कोरोना वायरस लगातार अपनी जड़े पसार रहा है. ऐसे में यदि किसी किसान आंदोलनकारी को ये वायरस अपनी चपेट में ले गया, तो एक बड़ा कोरोना ब्लास्ट प्रदेश की सीमा पर हो सकता है. विज ने अपने पत्र में एक बार फिर तीनों कृषि कानूनों पर किसान संगठनों से बातचीत शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से आग्रह किया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details