हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेकाबू कोरोना: स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक आज, लिया जा सकता है बड़ा फैसला - अनिल विज स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी

कोरोना को लेकर बनी हरियाणा स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक आज होगी. जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे. इस बैठक में कोरोना को रोकने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

haryana state Monitoring Committee meeting
सोमवार को स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक

By

Published : Apr 18, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:47 AM IST

चंडीगढ़:प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बनाई गई स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक आज होगी. ये बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जिसमें कई विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य हैं. साथ ही हरियाणा के डीजीपी समेत डीजी हेल्थ भी इसमें सदस्य हैं.

मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने पर चर्चा की जाएगी. वहीं कमेटी की तरफ से कोई बड़ा फैसला भी प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर लिया जा सकता है.

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कमेटी के चेयरमैन हैं, जबकि चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी चीफ मिनिस्टर हरियाणा , मुख्य सचिव हरियाणा , एडीशनल चीफ सेक्रेट्री , फाइनेंशियल कमिश्नर रिवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट समेत कई विभाग सदस्य हैं.

ये भी पढ़िए:चढूनी ने कोरोना को बताया BJP का दलाल, कुंभ पर दिया ये बड़ा बयान

गौरतलब है कि स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमिटी को प्रदेश में कोरोना के मामलों को रोकने के लिए बनाया गया है. आज कमेटी की तरफ से कोरोना की स्थिति को रोकने के लिए चर्चा के बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details