चंडीगढ़:प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में बनाई गई स्टेट लेवल मॉनिटरिंग कमेटी की पहली बैठक आज होगी. ये बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जिसमें कई विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव सदस्य हैं. साथ ही हरियाणा के डीजीपी समेत डीजी हेल्थ भी इसमें सदस्य हैं.
मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने पर चर्चा की जाएगी. वहीं कमेटी की तरफ से कोई बड़ा फैसला भी प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर लिया जा सकता है.