हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Anil Vij Warning to Criminals: गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी, बदमाश गुंडागर्दी छोड़ दें या हरियाणा, पुलिस को दी कार्रवाई के लिए खुली छूट - अपराधियों को अनिल विज की चेतावनी

Anil Vij Warning to Criminals: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Home Minister Anil Vij) ने प्रदेश में अपराध फैलाने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा या तो वो गुंडागर्दी छोड़ दें या फिर हरियाणा. अनिल विज गुरुवार को अंबाला कैंट में आधुनिक पुलिस के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Home Minister Anil Vij
Home Minister Anil Vij

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2023, 7:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में अपराध करने वालों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में किसी भी तरह की गुंडागर्दी और दंबगई बर्दाशत नहीं की जाएगी. गुंडागर्दी करने वाले गुंडागर्दी छोड़ दें, या हरियाणा. पुलिस गुंडों को चैन से रहने नहीं देगी. अनिल विज गुरुवार को अंबाला छावनी में खुखरैन भवन के साथ 1.32 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे.

अंबाला में बनेगी आधुनिक चौकी- गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में आधुनिक पुलिस चौकी बनेगी, जिससे लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर नई पुलिस चौकी बन रही है, वहां पहले सारे शहर की गंदगी डाली जाती थी. पास ही सुभाष पार्क की जगह पर भी पहले गंदगी के ढेर होते थे. मगर आज यहां सभी सुविधाओं से युक्त पार्क बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा पर हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, जहां-जहां थी कांग्रेस विधायक की उपस्थिति, वहां फैली हिंसा, दंगाइयों के संपर्क में थे मामन खान

सरकार कर रही पुलिस सुधार- गृह मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार पुलिस क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए काम कर रही है. इसी कड़ी में हाउसिंग बोर्ड चौकी का शिलान्यास शामिल है और जल्द ही बीसी बाजार में रेजिमेंट चौकी और महेशनगर थाने का निर्माण किया जाएगा. पड़ाव थाना व पंजोखरा थाने के लिए भी नई जगह देखी गई है. यहां ये थाने शिफ्ट होंगे. उन्होंने कहा थाना क्षेत्रों की सीमाओं में बदलाव की भी प्रक्रिया चल रही है और जरूरत पड़ी तो नए थाने भी बनाए जा सकते हैं.

एयरपोर्ट के लिए जल्द 20 एकड़ जमीन का कब्जा मिलेगा- गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जल्द ही 133 करोड़ रुपए की लागत से यहां पर एयरपोर्ट की सौगात लोगों को मिलेगी. अगले सप्ताह तक अम्बाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक 20 एकड़ जमीन का कब्जा मिलेगा, जिसकी उन्हें उम्मीद है और उन्हें अब यहां से जहाज उड़ता नजर आ रहा है. एयरपोर्ट के लिए अस्थाई ढांचा बनेगा और 16 करोड़ रुपये की लागत से इस कार्य को किया जाएगा.

हर सप्ताह विकास कार्यों का निरीक्षण होगा- गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विकास के काम जो रूके हुए थे वो दोबारा चालू हुए हैं. उन्होंने शहीदी स्मारक, फीफा खेल स्टेडियम, आर्य भट्ट विज्ञान केन्द्र, नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में 100 बेड से 200 बेड की बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया था और अधिकारियों को कहा है कि वह हर सप्ताह यहां का निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का विवादित बयान: अनिल विज का मानसिक संतुलन बिगड़ा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत

पुलिस वेलफेयर के लिए कई कार्य- गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पुलिस को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 30 इनाम देने की घोषणा की है, जिसमें 10 मुख्यमंत्री, 10 गृह मंत्री द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगें. अवार्ड में छह माह सेवा विस्तार व एक लाख नकद पुरस्कार शामिल है. इसी तरह 10 अवार्ड डीजीपी द्वारा दिए जाएंगे. इन अवार्ड की घोषणा होने पर अब पुलिस फोर्स में बहादुरी से अपने काम की होड़ लग गई है. अम्बाला छावनी थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने करोड़ों मूल्य की ड्रग्स पकड़ी है और एसएचओ के इस कार्य को सराहना देने के लिए एचएम अवार्ड देने की अनुशंसा की गई है.

CCTV कैमरों से लैस होगा अंबाला छावनी- गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में जल्दी ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाने जा रहे हैं. यह एचडी कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेशियल रिकॉग्निशन एप्लीकेशन से लैस होंगे, जिनमें नाइट विजन भी होगा. जल्द ही इस योजना को लागू किया जाएगा, जिससे गलत गतिविधियों को पकड़ा जा सकेगा. इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है और जल्द इस पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी रोकने के लिए हरियाणा नारकोटिक्स विंग बनाया गया है जो कि इस गतिविधि पर पूरी नजर रखता है. प्रदेश से नशे को उखाड़ने की दिशा में सभी के सहयोग से कार्य किए जा रहे हैं. जिसके लिए हेल्पलाईन जारी किए हुए हैं, जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक मामन खान से 31 अगस्त को पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस, नूंह हिंसा का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details