चंडीगढ़ःहरियाणा के स्वस्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर पी चिंदबरम के समर्थन में आने वाली पार्टियों और नेताओं पर हमला बोला है. विज ने कहा कि लगता है देश के सभी घोटालेबाजों ने यूनियन बना ली है. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने आपस में एक मूक सन्धि भी की है कि एक-दूसरे का जमकर साथ देंगे. विज ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि ये नेता कोर्ट में और सड़क पर मिलकर साथ लड़ेंगे और घोटेलेबाजों के पक्ष में बयान देंगे.
विज का 'ट्वीटर' हमला
इससे पहले भी कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा था कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम बड़ी बातें करते हैं, कांग्रेस के महाबुद्धिमान लीडर हैं, सबको उपदेश देते हैं, उन्होंने खुद कानून का सम्मान नहीं किया. वहीं प्रियंका और राहुल द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरने पर विज ने कहा कि जब कोर्ट ने चिदंबरम को संबंधित भ्रष्टाचार का किंगपिन जैसा करार दिया है तो प्रियंका और राहुल को इसमें बोलने का क्या अधिकार है.