चंडीगढ़:अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले अनिल विज ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिसे ट्वीटर पर खूब पढ़ा जा रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा है कि 1947 में जिस मानसिकता के कारण देश का विभाजन हुआ वो अभी भी जिंदा है.
'शाहीन बाग और टुकड़े-टुकड़े गैंग 'आप' और कांग्रेस का ज्वाइंट वेंचर'
विज ने ट्वीट में लिखा कि विभाजन की ये मानसिकता कभी शाहीन बाग, कभी जामिया मिलिया और कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग के रूप में सामने आ रही है. विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने लिखा कि शाहीन बाग, जामिया मिलिया और टुकड़े-टुकड़े गैंग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का ज्वाइंट वेंचर है.
उन्होंने सीधे तौर पर शाहीन बाग प्रोटेस्ट के लिए कांग्रेस और आप को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ये भी लिखा कि देश को एक रखने के लिए इसको समझना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- चुनावी रैली में बोले प्रधानमंत्री- शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं, सौहार्द बिगाड़ने वाला प्रयोग
गौरतलब है कि पिछले तकरीबन 50 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं अब 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान होना है. ऐसे में शाहीन बाग में हो रहे धरना-प्रदर्शन को सभी पार्टी के नेता अपने हिसाब से दर्शाने में लगे हैं.
शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन संयोग नहीं- पीएम
सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए हैं. क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग हैं? नहीं. इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजायन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है.
ये सिर्फ एक कानून का विरोध होता, तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद समाप्त हो जाता, लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोगों को भड़का रहे हैं. संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है.