चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने टवीट कर लिखा कि राहुल गांधी सीमाओं की रक्षा करने के लिए बार-बार सेना का अपमान कर रहे हैं और बहुत सारा ज्ञान भी बांट रहे हैं. क्यों न राहुल गांधी को ही सीमा पर माइनस तापमान में खड़ा कर दिया जाए सीमापार के दुश्मन का मुकाबला करने के लिए. राहुल गांधी को एक दिन में ही सारे ज्ञान का पता लग जायेगा.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी की नीति पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने चीन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और बोला कि भारत चीन को लेकर कमजोर नीति अपना रहा है, जिससे चीन को घुसपैठ करने के मौके मिल रहे हैं.