चंडीगढ़: ट्वीट मास्टर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज फिर से एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. वैसे अनिल विज के लिए इस तरह का बयान आना पहली बार नहीं हुआ है. अनिल विज अक्सर अपने स्पष्ट और तीखे बयानों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं.
नवजोत सिद्धू के पास इमरान की पार्टी को ज्वॉइन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं: अनिल विज - पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ
ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. विज ने ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के पीएम इमरान की पार्टी ज्वॉइन करने की सलाह दी है.
डिजाइन फोटो
इस बार अनिल विज ने पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी पार्टियों को ठगा है, अब सिद्धू के पास इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ज्वॉइन करने के अलावा को विकल्प नहीं है.
ये भी पढें:-रोहतक में बीजेपी की समीक्षा बैठक, सीएम रहेंगे मौजूद