हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मंजूरी मिलने पर अनिल विज का ट्वीट, 'आज खुशी मनाने का दिन'

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मिली आपातकालीन मंजूरी पर आभार जताया है. विज ने टवीट कर लिखा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी मनाने का दिन है.

anil vij
anil vij

By

Published : Jan 3, 2021, 4:29 PM IST

चंडीगढ़: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित कोरोना टीका - कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन - कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.

अनिल विज ने का ट्वीट

अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा कि कोविशील्ड तथा कोवैक्सिन को भारत मे इस्तेमाल की इजाजत मिलना हर भारतवासी के लिए खुशी मनाने का दिन है. थोड़ी सी सावधानियों के साथ इस महामारी से बाहर होने की उम्मीद जगी है. अपने देश के शोधकर्ताओं की सुनिए और विश्वास करिये भूले भटके नेताओं की नहीं वैक्सीन बनाने में जुटे सबका आभार.

कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी

बता दें कि भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया डॉ. वीजी सोमानी ने कहा कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं और किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते ही हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना.

ये भी पढे़ं-करनाल में उज्ज्वला योजना ने बदली महिलाओं की दशा, पीएम मोदी का जताया आभार

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वैक्सीन के लिए भारत द्वारा आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के निर्णय का स्वागत किया है. डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने इसकी जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details