चंडीगढ़: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर द्वारा विकसित कोरोना टीका - कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन - कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
अनिल विज ने का ट्वीट
अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा कि कोविशील्ड तथा कोवैक्सिन को भारत मे इस्तेमाल की इजाजत मिलना हर भारतवासी के लिए खुशी मनाने का दिन है. थोड़ी सी सावधानियों के साथ इस महामारी से बाहर होने की उम्मीद जगी है. अपने देश के शोधकर्ताओं की सुनिए और विश्वास करिये भूले भटके नेताओं की नहीं वैक्सीन बनाने में जुटे सबका आभार.
कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी