चंडीगढ़: इन दिनों बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में 'चौकीदार' बनने की होड़ सी लगी है. चौकीदार के नाम पर जमकर राजनीति भी हो रही है और वार-पलटवार भी. इस बार स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के जरिए 'चौकीदार' के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा. हमने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिखा, तुम्हे क्यों तकलीफ हो रही है. तुम भी अपने नाम के आगे पप्पू लिख लो. हम बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिखा कि जिस तरह चोर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं कि कब चौकीदार हटे और हम घर में चोरी कर सकें, वहीं मंशा विपक्ष की भी है.
दरअसल राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' बदले पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने कहा था, 'हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है.