हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हमने चौकीदार लिखा तो तुम्हें तकलीफ हो रही है, तुम भी नाम के आगे पप्पू लिख लो, हमें ऐतराज नहीं' - चंडीगढ़

दरअसल राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' बदले पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी.

अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Mar 19, 2019, 2:14 PM IST

चंडीगढ़: इन दिनों बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में 'चौकीदार' बनने की होड़ सी लगी है. चौकीदार के नाम पर जमकर राजनीति भी हो रही है और वार-पलटवार भी. इस बार स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट के जरिए 'चौकीदार' के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा. हमने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिखा, तुम्हे क्यों तकलीफ हो रही है. तुम भी अपने नाम के आगे पप्पू लिख लो. हम बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिखा कि जिस तरह चोर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं कि कब चौकीदार हटे और हम घर में चोरी कर सकें, वहीं मंशा विपक्ष की भी है.

दरअसल राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' बदले पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने कहा था, 'हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है.

पीएम ने कहा कि भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है #मैं भी चौकीदार.' इसके बाद ट्विटर पर #MainBhiChowkidar ट्रेंड करने लगा था.

इस कैंपेन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया. उन्होंने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया है. अब उनका नया नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' है.

पीएम के नाम बदलने के बाद 'चौकीदार' तेजी से वायरल हुआ. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने भी अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया.

इसके बाद पक्ष-विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी हुई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाल ही में कहा था कि चौकीदार तो अमीरों के होते हैं. गरीबों और किसानों को चौकीदार की जरूरत नहीं है. अब जब बयानबाजी हो रही है तो अनिल विज भी कहां पीछे रहने वाले हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details