हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस और फारुख अब्दुल्ला आतंकियों के समर्थक, बीजेपी करेगी आतंक का सिर कलम'

बीजेपी ने सोमवार को मेनिफस्टो जारी कर दिया, जिसके बाद विपक्षी पार्टियां लगातार इस पर निशाना साध रही हैं. इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंंत्री अनिल विज ने भी जोरदार तरीके से पलटवार किया है.

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री.

By

Published : Apr 8, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Apr 8, 2019, 10:28 PM IST


चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो में धारा 370 हटाए जाने पर जो बयान जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा दिया गया. उस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने जो कोशिशें शुरू की थी. उसी को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेसी यह काम कर रहे हैं.


अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है और फारूक अब्दुल्ला जो कह रहे हैं कि बीजेपी देखेंगे कैसे 370 हट आएगी और कोई उनका झंडा उठाने वाला नहीं होगा . अनिल विज ने कहा कि ये सब आतंकवादी समर्थक हैं. भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर आतंकवाद समर्थकों को आगे बढ़ने नहीं देगी, चाहे किसी भी तरीके से आतंकवाद का सिर कलम करना पड़े हम करेंगे.

क्लिक कर सुनें कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान.


राम मंदिर के मामले में पूछे गए सवाल अनिल विज ने कहा कि राम मंदिर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जल्दी ही कोर्ट का फैसला आएगा और राम मंदिर वहीं बनेगा और किसानों की बात पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसने किसानों के बारे में सोचा और हमने तो किसानों को मानदेय दे भी दिया है.


अहमद पटेल द्वारा बीजेपी के मेनिफेस्टो पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भाजपा ने पिछले 5 सालों में कोई भी अपना वादा नहीं निभाया. बीजेपी को मेनिफेस्टो की जगह माफीनामा जारी करना चाहिए था, इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि पटेल पहले अपना माफीनामा तो बना लें.

Last Updated : Apr 8, 2019, 10:28 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details