चंडीगढ़:हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अनुबंध अथवा आउटसोर्सिंग के आधार पर कार्यरत या अपनी सेवाएं दे चुके स्टाफ नर्स को (Staff nurse on contract or outsourcing basis Haryana) बड़ा तोहफा दिया है. अनिल विज ने बताया कि ऐसे कर्मचारियों को नियमित भर्ती के दौरान अधिकतम 8 अंक दिए (maximum 8 marks in regular recruitment) जाएंगे. जिससे ऐसे सभी कर्मियों को नियमित भर्ती में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस संबंध में हरियाणा सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब ऐसे सभी कर्मचारी, जिन्होंने न्यूनतम 6 महीने तक या 1 वर्ष से कम राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र या किसी सरकारी अस्पताल में अनुबंध अथवा आउटसोर्सिंग आधार पर कार्यरत या अपनी सेवाएं (Staff nurse on contract or outsourcing basis Haryana) दी है, उन्हें नियमित भर्ती में आधा अंक मिलगा. इसी प्रकार जिनका अनुभव 1 साल से अधिक है, उसे 1 अंक, 2 साल अनुभव होने पर 2 अंक, 3 साल अनुभव होने पर 3 अंक, 4 साल अनुभव होने पर 4 अंक, 5 साल अनुभव होने पर 5 अंक, 6 साल अनुभव होने पर 6 अंक, 7 साल अनुभव होने पर 7 अंक, 8 साल या अधिक वर्ष का अनुभव होने पर अधिकतम 8 अंक मिलेंगे.